प्रभास अब संपूर्ण भारत के जाने-माने एक्टिंग स्टार बन चुके हैं.मूलरूप से साउथ अभिनेता 23 अक्टूबर के दिन अपना जन्मदिन मनाया करते हैं.
अगर बात करें प्रभास के जन्म की तो वे साल 1979 में चेन्नई में जन्मे.उन्होनें अपने अभिनय जीवन की शुरूआत 2002 में तेलुगू सीरियल ईश्वर से की थी. इसके बाद उन्होंनें एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्मों में अपना दम दिखाया. वहीं 2015 में आई बाहुबली ने उन्हें विश्व प्रसिद्धि दिलाई.
सिनेमा की दुनिया में प्रभास कहीं एक्शन हीरो तो कहीं लवर बॉय की भूमिका निभाते नज़र आते हैं.उनकी हाल ही में आने वाली फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लेकर लोग उनकी खूब चर्चा कर रहे हैं.
आज प्रभास का जन्मदिन है तो चलिए जानते हैं उनके जीवन से संबंधित ख़ास बातें.
हमारे चहेते प्रभास का पूरा नाम उप्पलपति वेंकट सूर्यनारायण प्रभास राजू है. वहीं उनके पिता का नाम उप्पलपति सूर्य नारायण है जोकि फिल्म निर्भाता भी रह चुके हैं. प्रभास ने श्री चैतन्य कॉलेज हैदराबाद में इंजीनियरिंग कॉलेज से अपनी शिक्षा पूरी की है.
बाहुबली के लिए गवाए 200 करोड़ रूपए
एकट्र प्रभास ने यूं तो अपने एक्टिंग करियर में एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्मों में रोल किया है लेकिन एक हैरान कर देने वाली बात ये है कि उन्होनें फिल्म बाहुबली करते समय कोई भी अन्य फिल्म साइन नहीं की.जिससे उन्हें 200 करोड़ का नुकसान हुआ.
अभिनेता ने बाहुबली में अपना जी-जान के साथ पूरा करियर तक दांव पर लगा दिया था.बाद के सालों में हर कोई जानता है कि यह फिल्म उनका जीवन बदलने वाली साबित हुई.
वहीं आपको बता दें कि बाहुबली से पहले उन्होनें अजय देवगन के साथ फिल्म एक्शन जैक्सन में रोल निभाया था. इसी के साथ प्रभास अभिनेत्री कंगना रणौत के साथ भी काम कर चुके हैं. कंगना के साथ उन्होनें अपनी शुरूआती फिल्मों में से एक तेलुगु फिल्म निरंजन साइन की थी.
प्रभास के लिए आए 6000 रिश्तें
सुना ये भी जाता है कि प्रभास की फिल्म बाहुबली के सुपर हिट होने के बाद उनके लिए करीब 6000 शादी के रिश्ते आए थे.उनकी इस फिल्म ने उन्हें जग प्रसिद्धि हासिल करवाई.