भारतीय सिनेमा की लोकप्रिय अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन आज अपना जन्मदिन मनाती हैं. वह बच्चन परिवार की एक्टर बहू होने के साथ साथ ही अपनी खूबसूरती के दम पर पहचान बना चुकी हैं.
उन्होंने वर्ष 1994 में मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया था. वहीं बात करें उनके फिल्मी रोल्स की तो इस साल वे फिल्म ‘पोन्नियन सेल्वन’ (पीएस1) में नजर आई हैं. इस फिल्म के ज़रिए उन्होंने करीब चार साल बाद वापसी की.
अगर ऐश्वर्या राय की निजी ज़िंदगी की बात करें तो वह काफी आलीशान जिंदगी जीती हैं. उनके पास न ही दौलत की कमी है न ही शोहरत की.वहीं उनके नाम बॉलिवुड की सबसे अमीर अदाकाराओं में भी शामिल है.
आपको बता दें कि ऐश्वर्या ने 1 नवंबर 1973 कर्नाटक के मैंगलूर में जन्म लिया था.वहीं बात करे उनके फिल्मी करियर की तो ऐश्वर्या ने सबसे पहले 1997 में मणिरत्नम की फिल्म ‘ ‘इरुवर ‘ में एक्टिंग की थी. इसके बाद बॉलीवुड फिल्म ‘और प्यार हो गया’ से लेकर कई सुपरहिट हिंदी फिल्मों में रोल किया.
हालांकि उनकी डेब्यू फिल्म ने ख़ास प्रदर्शन नहीं किया था.इसके बाद हम दिल दे चुके सनम’ ने ऐश्वर्या को बॉलीवुड में नाम व शोहरत का आसमान दिया.
सूत्रों के अनुसार ऐश्वर्या राय की नेट वर्थ करीब 775 करोड़ रुपये है.ऐश हर फिल्म के लिए 10-12 करोड़ चार्ज लेती हैं.तो वहीं ऐश्वर्या कई बड़े-बड़े ब्रांड्स के विज्ञापन, ब्रांड इंडोर्समेंट के लिए 6-7 करोड़ की कमाई करती हैं.वे सिर्फ अदाकारा ही नहीं बल्कि बिजनेस भी करती हैं. इस तरह वे सालाना 80 से 90 करोड़ रुपए कमा लेती हैं.
ऐश्वर्या राय को महंगी कारों का शौक़ इससे समझा जा सकता है कि उनके कार कलेक्शन में 7.95 करोड़ रुपये की रोल्स रॉयस घोस्ट, 1.60 करोड़ रुपये की मर्सिडीज बेंज एस350डी कूप, 1.58 करोड़ रुपये की ऑडी ए8एल, 2.33 करोड़ रुपये की लेक्सस एलएक्स 570 और 1.98 करोड़ रुपये की मर्सिडीज-बेंज ए500 शामिल हैं.
ऐश फिलहाल अपने बच्चन परिवार के साथ 112 करोड़ की क़ीमत वाले ‘जलसा’ में रहती हैं. आपको बता दें कि ऐश्वर्या राय ने ने 20 अप्रैल 2007 के दिन अभिषेक बच्चन के साथ सात फेरे लिए थे,जिसके बाद उनकी एक बेटी आराध्या है.