आज के वक़्त में जब चारधाम की यात्रा के लिए लोग अच्छा-ख़ासा पैसा और वक़्त खर्च करने पर मजबूर हैं. ऐसे में इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन (आईआरसीटीसी) ने एक कमाल की योजना शुरू की है, जिसके अंर्तरगत आमजन कम पैसों में अपने ईष्टदेव के ज्योर्तिलिंगों के दर्शन कर पाएंगे.
सूत्रों के अनुसार आईआरसीटीसी ने शिव-भक्तों को आसान मासिक किस्तों पर चारधाम यात्रा कराने की योजना बनाई है.
इस यात्रा के लिए सबसे पहले चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन से दो दिसंबर को स्वदेश यात्रा ट्रेन रवाना होगी. वहीं, जिन यात्रियों को टिकट का भुगतान एक साथ करने का समर्थ नहीं हैं वें हर महीने आसान किस्तों में पैसे चुका सकते हैं.
इन किस्तों में श्रद्धालुएं को 36 महीने की ईएमआई के लिए 530 रुपये और 24 महीने की ईएमआई के लिए 745 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा.
इस बारे में आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक एमपीएस राघव का कहना है कि यह यात्रा आठ दिन की होने वाली है. इसके तहत दो दिसंबर को ट्रेन जालंधर सिटी, चंडीगढ़, अंबाला, दिल्ली सफरदगंज / दिल्ली कैंट के रास्ते से होते हुए ज्योर्तिलिंगों के दर्शन कराएगी.वहीं वापसी नौ दिसंबर को तय की गई है.
आईआरसीटीसी के प्रवक्ता शुभम आर्या ने लोगों को बताया है कि इस चारधाम यात्रा की सात रातों और आठ दिन के पैकेज में आपको 15210 शुल्क देना होगा. यात्रा में भक्तों को महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, साबरमती, द्वारिका और सोमनाथ मंदिर के दर्शन कराने की बात कही गई.
इसी के साथ यात्रियों को इस पैकेज में नाश्ता, दोपहर और रात का शाकाहारी भोजन, व स्थानीय बस से धर्मशालाओं में ठहराने की व्यवस्था भी सम्मिलित की गई है.
सेहत बिगड़ी तो रेलवे के डॉक्टर करेंगे उपचार
इस यात्रा पैकेज में आपकी हेल्थ का भी पूरा ख़याल रखा जाएगा.अगर किसी यात्री की तबीयत बिगड़ती है तो प्राथमिक उपचार की व्यवस्था भी रहेगी.वहीं स्वदेश दर्शन ट्रेन में अगर कोई अपने पांच साल तक के बच्चे के साथ सफर कर रहा है तो उसका किराया नहीं लिया जाएगा.
इसी के साथ ट्रेन में 12 स्लीपर कोच होंगे जिसमें 804 यात्री सफर कर सकेंगे और हर कोच में लोगों को एक सिक्योरिटी गार्ड, कोच मैनेजर और हाउस किपिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.
वेबसाइट पर भी बुकिंग
इस यात्रा के लिए इच्छुक व्यक्ति आईआरसीटीसी के चंडीगढ़ सेक्टर-34 ए स्थित कार्यालय (एससीओ 80-82 थर्ड फ्लोर) से अपनी टिकट बुक करा पाएंगे.वहीं आईआरसीटीसी की बेवसाइट पर ऑनलाइन बुकिंग भी की जा सकती है.