टी-20 वर्ल्ड कप की सीरीज में आज भारतीय टीम ने रोमांचक मैच खेलकर बांग्लादेश को धूल चटाई. भारत ने एलिडेट के मैदान में बांग्लादेश को मात्र पांच रन से हरा दिया. जानकारी के अनुसार बांग्लादेश की टीम ने ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था.ऐसे में भारत ने बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 184 रन बनाए. जिसके बाद बांग्लादेशी टीम के सामने मैच जीतने के लिए 185 रन का लक्ष्य सामने था , लेकिन बारिश के सबब टीम को 16 ओवर में 151 रन का बनाने को कहा गया. जबकि बांग्लादेशी टीम 16 ओवर में छह विकेट पर 145 रन ही बना पाई.
सूत्रों के मुताबिक़ बांग्लादेश को मैच में जीत हासिल करने के लिए आखिरी ओवर में 20 रनों की ज़रूरत थी.लेकिन भारतीय गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह ने उसे 14 रन बनाने दिए. वहीं टीम को नुरूल हसन सोहान ने एक चौका और एक छक्का लगाकर मैच को अंतिम परिणाम दिया. हालांकि टीम तब भी जीत नहीं पाई. वहीं इस जीत के बाद भारतीय टीम ने प्वाइंट्स टेबल में 6 अंक के साथ शीर्ष पर जगह बना ली है.
बांग्लादेश के ख़िलाफ यह जीत भारत के लिए सेमीफाइनल की रास्ते खोलती दिखती है.जबकि बांग्लादेश की टीम सेमीफाइल की रेस से लगभग बाहर ही हो गई है. इस जीत के के लिए पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम के केएल राहुल और विराट कोहली ने दमदार अर्धशतकीय पारी खेली और उन्हीं के कारण टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 184 रन बना सकी. इस तरह भारत ने ग्रुप-2 में बंगलादेश के सामने 20 ओवर में 185 रन का लक्ष्य रखा, जिसे बारिश होने की वजह से घटाकर 16 ओवर में 151 रन कर दिया गया था. हालांकि बंगलादेश की टीम सिर्फ 145 बनाकर हार गई.
आपको बता दें कि भारत की जीत के लिए विराट कोहली ने इस मैच में सबसे ज्यादा नाबाद 64 रन बनाए.इसी के साथ केएल राहुल ने 32 गेंद पर 50 रन बनाकर टीम की मदद की. सूर्यकुमार यादव ने 16 गेंद पर 30 रन जड़े और रविचंद्रन अश्विन छह गेंद पर 13 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं दिनेश कार्तिक और अक्षर पटेल सात-सात रन बनाकर आउट हुए. मैच मे हार्दिक पांड्या ने पांच और रोहित शर्मा ने सिर्फ दो रन बनाए.