भारतीय मूल के निवासी और ब्रिटेन के होने वाले प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की चर्चा आज हर तरफ़ है. हर कोई उनके बारे में जानना चाहता है. ऋषि सुनक 12 मई 1980 को ब्रिटेन के साउथम्पैटन में जन्मे थे. उनके पिता एक पिता डॉक्टर और मां एक दवाखाना चलाने का काम करती थीं. ऋषि के दादा-दादी भारत से संबंधित हैं. उनका जन्म पंजाब प्रांत (ब्रिटिश इंडिया) में हुआ था. वही सुनक के पिता का जन्म केन्या तो उनकी मां का जन्म तंजानिया में हुआ था.
ऋषि के बारे में कहा जाता है कि उनका सिर्फ वहां की राजनीति में ही नहीं बल्कि आर्थिक क्षेत्र में भी काफ़ी दख़ल है. उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति भी यूरोप की अमीर महिला शख़्सियत के रूप में जानी जाती हैं.
फ़िलहाल ऋषि यूरोपीय नागरिकता के साथ वहां की राजनीति का एक बेहद नामचीन नाम बन चुके हैं. यहां तक की अब उन्होनें प्रधानमंत्री पद तक हासिल कर लिया है. उनके प्रधानमंत्री बनने की ख़बर से यूरोप ही नहीं संपूर्ण भारतीयों में भी ज़ोश आ गया है. वे पहले भारतीय मूल के बिट्रेनी प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. ऐसे में भारत की दीवाली में चार-चांद लग गए.
सुनक की निजी जीवन की बात करें तो वे भारतीय कंपनी इंफोसिस के सह-संस्थापक एन आर नारायणन मूर्ति के दामाद हैं. उनकी बेटी अक्षता मूर्ति ने ऋषि सुनक के साथ सात फेरे लिए हैं.इस तरह भारत का ऋषि से एक और नाता निकल आता है. वहीं अगर उनकी धन-संपत्ति की बात करें तो, इसी साल संडे टाइम्स की रिच लिस्ट में सुनक का नाम यूके के सबसे धनी 250 लोगों की सूची में 222वां स्थान पर था. ऋषि और उनकी पत्नी की कुल दौलत 730 मिलियन पाउंड की बताई गई है.
प्रधानमंत्री बनने पर कितनी मिलेगी सैलरी ?
अगर बात करें उनकी सैलरी की तो अभी तक चांसलर के रूप में सुनक का सरकारी वेतन 1,51,649 पाउंड था. जबकि प्रधानमंत्री पद ग्रहण करने पर यह बढ़ जाएगी. एक रिपोर्ट के मुताबिक़,2022 में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री का कुल वेतन 161,401 पाउंड है.