टेस्ला के सीईओ और स्पेस एक्स के फाउंडर एलन मस्क ने हाल ही में माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्वीटर को खरीदा है. ट्विटर खरीदने के बाद से वे कई बदलावकारी फैसले लेते जा रहे हैं.
ख़बरों के अनुसार अब ट्विटर के नए बॉस एलन ने यूजर्स के लिए नया फ़रमान जारी करते हुए ब्लू टिक पर चार्ज लगाने की बात कही है.ट्वीटर के सभी यूजर्स को ब्लू टिक हासिल करने के लिए अच्छी ख़ासी रक़म चुकानी पड़ सकती है.
आपको बता दें कि अमेरिका की टेक्नोलॉजी न्यूज वेबसाइट वर्ज (Verge) के अनुसार, एलन मस्क ट्विटर पर ब्लू सब्सक्रिप्शन देने के लिए 19.99 डॉलर (करीब 1,640 रुपये) वसूलने की तैयारी कर रहे हैं. अभी की बात करें तो वेरिफाइड यूजर्स को सब्सकिप्शन के लिए 90 दिन का समय मिलता है.इस वक़्त के अंदर अगर सब्सक्रिप्शन नहीं किया जाता तो अकाउंट से ब्लू मार्क हटा दिया जाता है.
लेकिन अब बदले हुए नियमों मे़ यूजर्स को मिलने वाला ग्रेस प्रीरियड खत्म करके ब्लू टिक के लिए तुरंत भुगतान करना पड़ेगा.
जानकारी के अनुसार ट्विटर के इस प्रोजेक्ट पर काम करने वाले कर्मचारियों काफी परेशान हैं.उनका कहना है कि हमें यह फ़ीचर 7 नवंबर तक लांच करना ही पड़ेगा, न करने पर हमारी जॉब भी जा सकती है.
एलन मस्क ने रविवार को ही अपने एक ट्वीट में ट्विटर के पेरिफफिकेशन प्रोसेस को रिवाइज करने की जानकारी दी थी. ट्विटर के अधिग्रहण के दूसरे दिन उनका यह ऐलान करना, साफ़ तौर पर उनके प्लान ज़ाहिर करता है.
फिलहाल एलन मस्क ने प्रोजेक्ट और रिवाइज प्रोसेस को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं दी,लेकिन टेक्नोलॉजी न्यूजलेटर प्लेटफॉर्मर का इशारा वेरिफिकेशन प्रोसेस में ट्टिवर पर ग्राहकों के खातों को ब्लू टिक देने से ही हो सकता है.
जान लें कि ट्विटर पर ब्लू टिक की सुविधा पिछले साल ही पिछले साल जून में लांच हुई थी, जोकि एक सब्सक्रिप्शन आधारित सर्विस थी. जिसमें यूजर्स को कई प्रीमियम फीचर का फ़ायदा उठाते थे.