हाल ही में हुए टी20 वर्ल्ड कप में भारत और जिम्बाब्वे के खिलाफ हारने के बाद पाकिस्तान और भी मुश्किल में आ फंसा है.
सूत्रों के अनुसार अब पाकिस्तान को सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाने के लिए भारत की ज़रूरत पड़ गई है.
दरअसल पाकिस्तानी फैन्स ये उम्मीद करने पर मजबूर हैं कि भारत 30 अक्टूबर को साउथ अफ्रीकी टीम को हरा दे.
इसकी वजह यह है कि अगर अफ्रीकी टीम भारत से हार जाए तब ही पाकिस्तान का वर्ल्ड कप सेमीफाइनस तक पहंच सकता है.
असल में टी20 वर्ल्ड कप 2022 में जिम्बाब्वे के खिलाफ हार के मुंह देखने के बाद पाकिस्तानी टीम के लिए आगे का सफर काफी मुश्किल से भरा है.
इससे पहले भी पाकिस्तान टीम को शिकस्त मिली थी. ऐसे में जब उसे चिर प्रतिद्वंद्वी भारत ने भी मेलबर्न में आयोजित मुकाबले में चार विकेट से हराया. अब आगे पाकिस्तान को साउथ अफ्रीका, नीदरलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ मैच खेलने तय हैं.
अगर पाकिस्तान इन तीनों से मैच जीत दर्ज कर भी लेता है, उसके बावजूद भी उसे सेमीफाइनल में जगह मिले ही यह पक्का नहीं होगा.
इन परिस्थितियों में पाकिस्तान को बचे हुए तीनों मैच जीतने की कोशिश के साथ यह प्रार्थना भी करनी होगी कि साउथ अफ्रीका या जिम्बाब्वे अपने तीन में से दो मैच किसी तरह हार जाए. और अगर साउथ अफ्रीका या जिम्बाब्वे ने दो-दो मैच जीत लिए तो फिर पाकिस्तान दोनों को हरा नहीं पाएगा.
इस तरह बाबर की सेना तीन मुकाबले जीतकर भी सिर्फ छह अंक तक ही पहुंच पाएगी. यही कारण है कि पाकिस्तानी फैन्स चाहेंगे कि भारत 30 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका से जीत जाए.
आने वाले वक़्त के में साउथ अफ्रीकी टीम भारत, पाकिस्तान और नीदरलैंड के खिलाफ मैच खेलेगी. दूसरी ओर जिम्बाब्वे टीम को भारत, नीदरलैंड और बांग्लादेश को हराना है. ऐसे में पाकिस्तान उम्मीद करेगा कि साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे किसी भी तरह दो-दो मुकाबले हार जाए.