टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत ने एक रोमांचक पारी खेलकर पाकिस्तान का पासा ही पलट दिया. इस मैच में भारत ने पाक को 4 विकट से धूल चटा दी. मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में टीम इंडिया ने पहले तो टॉस जीता और उसके बाद गेंदबाजी करके मैच की शुरूआत की.
इस तरह पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करके 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 159 रन बनाए.इसके बाद भारत ने 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर 160 रन बनाकर पाकिस्तान का पत्ता साफ कर दिया.
हालांकि यह मैच काफी असमंजस से भरा था.भारतीय क्रिकेट फैंस के दिल तेज़ी से धड़क रहे थे कि आख़िर यह मैच किसके तरफ जाएगा.
ख़बर के मुताबिक़ इस मैच में पाकिस्तान के लिए शान मसूद ने नाबाद 52 और इफ्तिखार अहमद ने 51 रन बनाकर जीत की पूरी तैयारी कर ही ली थी. उसके बाद भारत के लिए विराट कोहली ने नाबाद 82 रन बनाए और जीत का रास्ता तय किया.
बताया जा रहा है कि टीम इंडिया की शुरुआत तो अच्छी नहीं हुई थी. यहां तक की दूसरे ओवर में नसीम शाह ने केएल राहुल को पवेलियन भेज दिया था और फिर अगले ही ओवर रोहित शर्मा भी आउट हो गए.इसी तरह छठे ओवर में सूर्यकुमार यादव भी आउट हो गए थे.
इस नाकामियों के बाद विराट कोहली और हार्दिक पांड्या ने शतकीय पारी की साझेदारी की. इसके बाद आखिरी ओवर में हमने हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक को भी आउट होते हुए देखा.
पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी करने का मौक़ा मिला था.जिसमें उसने कुछ अच्छा और बड़ा स्कोर हासिल नहीं किया.वहीं अर्शदीप सिंह ने दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर बाबर आजम को गोल्डन डक पर आउट कर दिया था.
इसी क्रम में आगे भी चौथे ओवर में मोहम्मद रिजवान को आउट करके पवेलियन भेज दिया गया.इस तरह पावरप्ले में पाक टीम ने 2 विकेट खोए और 32 रन बनाए.आगे टीम को शान मसूद और इफ्तिखार अहमद ने मैदान में बनाए रखा. जबकि इफ्तिखार अहमद को अर्धशतक जड़ने बनाने के मोहम्मद शमी ने आउट कर दिया.
इस तरह भारतीय टीम के लिए हार्दिक पांड्या और अर्शदीप सिंह ने 3-3 विकेट लिए.