हाल ही में Dove कंपनी के ड्राई शैम्पू में कैंसर कारक तत्व पाए जाने की पुष्टि हुई है.इस शैम्पू को यूनिलीवर कंपनी बनाती है. कंपनी के कई शैम्पू ब्रांड्स में बेंजीन नाम के खतरनाक केमिकल मिलने से बाज़ार में हड़कंप मच गया.इसके बाद यूनिलीवर ने अपने प्रोडक्टस को अमेरिकी मार्केट से वापस मंगाने की कार्यवाही की. जानकारी के मुताबिक़ भारत में भी इसकी मौजूदगी के सबूत मिल रहे हैं.
जब कंपनी के ड्राई शैम्पू में खतरनाक केमिकल होने की बात सामने आई तो आनन-फानन में यूनिलीवर की सहायक कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर ने बयान दिया. उसने कहा कि ये प्रोडक्ट्स अभी तक भारतीय मार्केट में नहीं बिकते हैं.
HUL ने दावा करते हुए भारत में Dove ड्राई शैम्पू न बेचने की बात कही. लेकिन वहीं जब बिजनेस टुडे ने इसका मुआयना किया तो सच्चाई कुछ और ही थी.
पड़ताल में पाया गया कि यह कैंसर कारक शैंपू अमेजन इंडिया सहित कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर मौजूद हैं.
असल में Dove ड्राई शैम्पू का उत्पादन यूनिलीवर करता है. अब यूनिलीवर के ड्राई शैम्पू के साथ ही अन्य कई ब्रांड्स में बेंजीन नाम के खतरनाक केमिकल पाए गए तो कंपनी ने तत्काल कार्रवाई करके अपने प्रोडक्टस को अमेरिकी मार्केट से वापस मंगाने की ज़हमत की है.इसके साथ सहायक कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) ने भी सफाई देते हुए इन प्रोडक्ट्स की भारत में बिक्री न करने की बात कही.
जानकारी के लिए आपको बता दें कि कंपनी के कई शैम्पू ब्रांड में बेंजीन नाम का खतरनाक केमिकल मिला है.इन केमिकल्स से आसानी से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी हो सकती है.इसी कारण से कंपनी ने अपने Dove, Nexxus, Suave, Tigi 3 Tresemme एयरोसोल समेत कई ड्राई शैम्पू को अमेरिकी बाजार से वापस मंगाया.