Desserts

आटे का हलवा बनाने का ये तरीका देखके आप कहेंगे की पहले क्यों नहीं पता था | Simple & Tasty Aata Halwa

By ANKIT GUPTA

October 22, 2020

हैलो दोस्तो मैं स्मृति आज मैं आपसे आटे के हलवे की रेसिपी Share kar रही हूँ। आटे का हलवा तो लगभग सबको बनाना आता ही होगा, पर कुछ लोगो से नहीं बन पाता या कभी कभी खराब भी हो जाता है बनाते बनाते, या तो हलवा गीला हो जाता है या वो colour और टेस्ट नही आता जो चाहिए होता है तो ऐसी क्या technique है, टिप्स है जिस से आपके आटे का हलवा हमेसा ही perfect बने कभी गीला लेइ जैसा नहीं बनेगा।

तो आइये देखते है कैसे बनाया जाता है आटे का हलवा,

आटे का हलवा खाने को तैयार है, आप भी इस रेसिपी को फॉलो करके जरूर अपने घर पे try करे, बहुत पसंद आएगी आप सभी को