Entertainment

घायल हुए बिग बी,कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर हादसा

By ANKIT GUPTA

October 25, 2022

सदी के महानायक और हम सबके बिग बी अमिताभ बच्चन हुए एक हादसे के शिकार.सूत्रों के अनुसार कौन बनेगा करोड़पति 14′ के सेट पर हुई एक गलती के चलते अमिताभ बच्चन के पैर की नस कट गई. इस हादसे से हताहत हुए बिग बी को आनन-फानन में हॉस्पिटल ले जाना पड़ा.

इस ख़बर की पुष्टि स्वयं अमिताभ ने अपने एक ब्लॉग पोस्ट में की.उन्होनें कहा कि उनकी हालत काफी गंभीर हो गई थी और डॉक्टर्स को उनका एक छोटा ऑपरेशन तक करना पड़ा.

अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग और जानकारी देते हुए कहा कि उनके सेट पर कोई ऐसी धातु का टुकड़ा पड़ा था, जिसने उनके पैर के पिछले हिस्से पर कट लग गया और नस कट गई.

आगे उन्होनें बताया कि चोट लगते ही खून की तेज धारा बहने लगी थी.उसके बाद सब उन्हें अस्पताल लेकर भागे.

उनके ज़ख़्म पर डॉक्टर ने टांके लगाए जिससे खून का बहाव रोका जा सके.अमिताभ ने अब अपने आपको पूरी तरह से स्वस्थ भी घोषित किया और फैंस से फिक्र न करने को कहा.

आपको बता दें कि हाल ही में अमिताभ ने अपने जिंदगी के 80 वर्ष पूरे किए हैं.वे कहते हैं कि सेट पर उनका हर तरह से ध्यान रखा जाता हैं और यह सिर्फ एक अनहोनी ही थी.डॉक्टर्स ने उनको ड्रेड मिल और वॉक न करने की सलाह दी है.