Entertainment

बॉलीवुड सितारों को विवेक अग्निहोत्री की फटकार, सुभाष घई की बात का किया समर्थन

By Smriti Sinha

October 28, 2022

बॉलीवुड इंडस्ट्री में अकसर कई मुद्दे उठते रहते हैं.फिलहाल कलाकारों की फीस एक मुद्दा बन चुकी है.सामने आई एक रिपोर्ट में यह दावा हुआ है कि स्टार सेलेब्रिट्रीस एक फिल्म के लिए 100 करोड़ रुपये तक फीस लेते हैं.जिससे फिल्म का बजट काफी बढ़ जाता है.

ऐसे में निर्देशक सुभाष घई ने इस मुद्दे पर रौशनी डालते हुए अपनी बात कही.उन्होंने कहा कि अगर एक्टिंग के लिए स्टार्स को 100 करोड़ मिलते हैं तो मुझे कम से कम 125 करोड़ मिलने चाहिए क्योंकि मैंने ही फिल्म बनाई है.इस बयान का निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने भी समर्थन किया है. अपने एक ट्वीट में उन्होंने बॉलीवुड के स्टार सिस्टम की आलोचना भी की.

दरअसल निर्देशक सुभाष घई ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में एक्टर्स द्वारा 100 करोड़ फीस लेने पर सवाल उठाए.उनका कहना है कि स्टार्स को 100 करोड़ रुपये मिलते हैं यह एक अच्छी बात है लेकिन मुझे भी सवा सौ करोड़ तो मिलने ही चाहिए. आखिर फिल्म तो मैंने ही बनाई है.

 

क्या प्रोड्यूसर 125 करोड़ रुपए मुझे देगा ?

 

असल में सारा पैसा तो स्टार्स ले जाते. उनके मुताबिक़ फिल्म का 80-90 प्रतिशत पैसा स्टार्स ले जाते हैं और डायरेक्टर सिर्फ 20 प्रतिशत में काम करता है.

सुभाष घई की इस बयानबाज़ी के बाद ‘द कश्मीर फाइल्स’ के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट करके उनका समर्थन किया है. ट्वीट में उन्होंने बॉलीवुड स्टार्स को फटकार लगाते हुए लिखा है कि ‘सुभाष घई ने बिल्कुल सही कहा है’ एक इंडस्ट्री जो निर्देशक/लेखक का सम्मान नहीं करती है, वह किसी ना किसी दिन बर्बाद होने के लिए मजबूर हो जाती है।

 

‘ आगे ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘ क्या आपने कोविड के बाद रिलीज हुई किसी फिल्म में देखा है जहां लेखक और डायरेक्टर सबसे आगे हैं?  फिल्मों में ज्यादातर लोग उनके बारे में जानते भी नहीं !

आपको बता दें कि विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी हुई आखिरी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ है,  जिसने बॉक्स ऑफिस पर महंगी कमाई की थी.  फिल्म 15 से 20 करोड़ के बजट में बनी थी और बॉक्स ऑफिस पर उसने तकरीबन 295 करोड़ की धनराशि कलेक्ट की थी.