हाल ही में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भारतीय मुद्रा पर मां लक्ष्मी और भगवान गणेश का फोटो छापने की बात केंद्र सरकार के सामने रखी है.
इस बयान के बाद उनके ऊपर तरह-तरह की टिप्पणियां सामने आईं.ऐसे में राजस्थान की करणी सेना ने केजरीवाल की मांग का समर्थन भी किया है.
करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने कहा, कि अरविंद केजरीवाल ने मां लक्ष्मी और प्रथम पूज्य भगवान गणेश का फोटो भारतीय मुद्रा पर छापने की बात कहकर अच्छा किया है.
उनका यह क़दम सराहनीय है.उनके अनुसार लक्ष्मी और गणेश का फोटो भारतीय मुद्रा पर होना गौरव का विषय होगा.
आगे उन्होंने कहा कि जो लोग केजरीवाल की इस मांग का विरोध कर रहे हैं वे यह नहीं जानते कि लक्ष्मी खुद में मुद्रा का प्रतीक हैं.
ऐसे में अगर कोई यह सोचता है कि उनकी मांग चुनावी दांव-पेच है यह तो सरासर ग़लत है.
मकराना ने अपनी बात में ये भी कहा कि अगर इंडोनेशिया जैसे मुस्लिम बहुल देश में सरकारी मुद्रा पर भगवान गणेश और लक्ष्मी का फोटो उपस्थित हो सकती है तो फिर भारत में ऐसा क्यों न हो?
इस सबके साथ ही महिपाल सिंह मकराना ने सुभाष चंद्र बोस, चंद्रशेखर आजाद जैसे हर स्वतंत्रता सेनानी की फोटो भारतीय मुद्रा पर छापने क मांग भी की.उनके अनुसार हर भारतीय की फोटो छपनी चाहिए जो देश के लिए अपनी जान पर खेला!
वहीं केजरीवाल ने शिवाजी और कांग्रेस के अंबेडकर का फोटो भारतीय मुद्रा पर छापने की बात पर, उनका कहना है कि महाराणा प्रताप और अंतिम हिंदू सम्राट पृथ्वीराज चौहान के भी फोटो को भारतीय मुद्रा में जगह मिलना चाहिए.