हाल ही में बड़े पर्दे पर रिलीज हुई अजय देवगन की फिल्म ‘थैंक गॉड’ बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पाई.
यह अजय की इस साल की दूसरी फिल्म है.फिल्म अपने ओपनिंग डे से अब तक कमाई में पिछड़ती जा रही है.
सामने आए फिल्म के आंकड़े भी यह दिखा रहे हैं कि लोग इसे पसंद नहीं कर रहे.ऐसे में यह तो साफ़ है कि इस मल्टीस्टारर फिल्म को लोगों का मन नहीं मिल रहा.
शुरूआती दिन से फिल्म दिन-ब-दिन कम कमाई के आंकड़े पेश कर रही है.इस फिल्म की कमाई का ग्राफ काफी निराशाजनक है.
जानकारी के मुताबिक़ 70 करोड़ के बजट में तैयार ‘थैंक गॉड’ फिल्म अपने ओपनिंग डे पर महज 8.1 करोड़ रुपये का कारोबार करती है. इसके दूसरे दिन यह आंकड़ा औक कम होता है, इस तरह बुधवार को फिल्म ने 25 प्रतिशत गिरावट करके सिर्फ 6 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.
फिल्म की कमाई के आंकड़े यह साफ दर्शा रहे हैं कि फिल्म को छुट्टियों में रिलीज़ का कोई फायदा नहीं मिल सका.
अब तक के आंकड़ों से तो यही लगता है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों के लिए तरस रही है.
गुरुवार के दिन भी फिल्म ने मात्र 4 करोड़ रुपये का ही बिजनेस किया है.इस तरह फिल्म का अबतक का कुल कलेक्शन 18.10 करोड़ रुपये हुआ है.
ऐसा मालूम पड़ता है कि ‘थैंक गॉड’ अपनी लागत की क़ीमत भी अदा नहीं कर पाएगी. हालांकि फिल्म में दो-दो मशहूर स्टार्स की मौजूदगी है लेकिन यह भी काफी नहीं रहा.
कई लोग तो फिल्म का रिलीज से पहले ही विरोध कर रहे थे.
आपको बता दें कि यह फिल्म यमलोक की कहानी पर आधारित है, थैंक गॉड’ में दर्शकों को यह दिखाने की कोशिश की गई है कि मौत के बाद एक इंसान के सामने क्या परिस्थितियां होती हैं.
लोगों के अच्छे-बुरे कर्मों का हिसाब लिया जाता है वगैरह वगैरह.