INDIA

IGI एयरपोर्ट पर नाइजीरियन महिला तस्कर की धर-पकड़,30 करोड़ की हेरोइन बरामद!

By Smriti Sinha

November 02, 2022

देश की राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के कस्टम विभाग ने एक बड़ी सफलता हासिल की है.उन्होंने एयरपोर्ट पर 30 करोड़ रुपये की हेरोइन की बरामदगी की.

कस्टम विभाग के अधिकारी ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि तस्करी के आरोप में एक नाइजीरियाई महिला को गिरफ्तार किया गया है. उनके मुकाबिक़ महिला को हेरोइन लेकर दोहा से लागोस से आते हुए पकड़ा गया.

वरिष्ठ अधिकारियों की जानकारी के अनुसार आरोपी महिला के पास से करीब चार किलो हेरोइन बरामद हुआ, जिसकी बाज़ार में कीमत करीब 30 करोड़ रुपये बताई जा रही है. ख़बर है कि महिला अपने एक बैग के अंदर हेरोइन को छिपाकर भारत लेकर आई थी. इसे बहुत ही ख़ूफिया तौर पर भारतीय बाजार में खपाने का प्लान था. फिलहाल मादक पदार्थ जब्त कर लिया गया है.

इसी के साथ भारतीय न्यूज एजेंसी PTI का कहना है कि नाइजीरियाई महिला हेरोइन अपने एक बैग के अंदर छिपाकर तस्करी कर रही थी. हेरोइन की कीमत 30 करोड़ रुपये बताई गई है. इसकी सूचना पाते ही कस्टम विभाग ने हेरोइन अपने कब्ज़े में ले ली. वहीं महिला तस्कर को भी मौक़े पर गिरफ्तार कर लिया गया.

आपको बता दें कि इससे पहले भी इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोने की बरामदगी की गई थी. इस मामले में कस्टम विभाग ने एयरपोर्ट से तीन आरोपियों को तस्करी के जुर्म में गिरफ्तार किया था. सूत्रों के अनुसार आरोपियों के पास से 6637 ग्राम सोना ज़ब्त हुआ था.