दिवाली में घरों में साफ- सफाई की जाती है,घर की साफ- सफाई करते समय किचन की सफाई करना थोड़ा मुश्किल होता है,किचन की सफाई में अधिक मेहनत करने की आवश्यकता होती है, किचन में तेल के धब्बे लग जाते हैं, जिन्हें साफ करने में काफी मेहनत लगती है, आज इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे दिवाली में किचन की साफ- सफाई के लिए कुछ ऐसे कमाल के टिप्स जिस से किचन आसानी से साफ हो जायेगा बिना ज्यादा समय और मेहनत के
आइएं जानते हैं क्या है वो आसान टिप्स –
* चमकता गैस स्टोव
गैस स्टोव को पानी और डिटेरजेंट से कभी नहीं धोना चाहिए,इस से ज़ंग लगने की प्रक्रिया शुरू हो जाती है.
खाना पकाते समय यदी आप से स्टोव पर कुछ गिर जाए तो उसे किचन पेपर या किचनटावल से पोछते रहें, ऐसा करने से स्टोव हमेशा साफ रहता है.
आप नींबू का रस और बेकिंग सोडा मिक्स कर गैस स्टोव साफ कर सकते है, बर्नर को अलग निकाल कर रख दे, और इसे भी पिन से साफ करते रहे, साथ ही आप बर्नर पे नरियाल का तेल ग्रीश कर रात भर ऐसे ही छोड़ दीजिए इस से एक तो जंग नहीं लगती और बर्नर में गंदगी नहीं जाती अच्छी जलती है.
* किचन में रखे माइक्रोवेव को साफ रखना बहुत जरूरी है, इसके लिए एक कटोरे में पानी लें और उसमें नींबू का रस डालें, अब इसे माइक्रोवेव के अंदर डालकर उसे ऑन करें और 5 मिनट तक चलने दें, अब माइक्रोवेव को बंद करने कटोरे को निकाल लें और एक पेपर टॉवल से माइक्रोवेव के अंदर के हिस्से को साफ करें.
* किचन के दीवारों पर लगे टाइल्स को साफ करने के लिए बर्तन धोने के स्क्रबर में साबुन लगा कर दीवारों को हल्का रगड़े, फिर साफ कपड़े को पानी से भिगो कर दीवारों को 2-3 बार पोंछ लीजिए, ये बिल्कुल चमकने लगेंगे.
आप इन टाइल्स को साफ करने के लिए ब्लीच, बेकिंग सोडा या सिरका का यूज भी कर सकते है, एक स्प्रे बॉटल में भरकर स्प्रे कर दे, और फिर साफ कपड़े से पोछ दीजिए.
हमेशा घर पर तैयार DIY ही इस्तेमाल करे, बाज़ार में मिलने वाले महंगे केमिकल से बचे.
* किचन सिंक – किचन सिंक को साफ करने के लिए गरम पानी का उपयोग करे, उसमे से ग्रीस की चिपक हटाने के लिए, क्यों के ये सिंक स्टील के होते है आप इसको साफ करने के लिए गरम पानी में बेकिंग सोडा मिलाए साथ में थोड़ा सिरका और सॉफ्ट स्क्रबर से साफ कर लीजिए, सिंक एक एकदम नए जैसा चमकने लगेगा. नल को भी आप टूथ ब्रश से साफ करते रहे.
* फ्रिज की सफाई – एक मग में गरम पानी ले, और इसमें थोड़ा बेकिंग सोडा मिलाकर चारो ओर स्प्रे करके या कपड़े से पोंछ कर साफ़ कर लीजिए. साथ मे फ्रिज की महक दूर करने के लिए आप एक छोटी कटोरी में बेकिंग सोडा डाल कर फ्रिज के अंदर कोने में रख दे इस से एक महीने तक फ्रिज में कभी बदबू नहीं आएगी, 1 महीने बाद आप दुबारा बेकिंग सोडा चेंज कर दे, वरना इसमें से बदबू आने लगेगी.
* किचन के कैबिनेट को साफ करने के लिए आप सफेद सिरका और लिक्विड सोप का यूज कर सकती है, इसके लिए सफेद सिरके और लिक्विड सोप को मिलाए और गंदे कैबिनेट पर रगड़े और साफ कपड़े को गीला कर कैबिनेट साफ कर लीजिए.
* किचन टॉवेल्स को साफ करने के लिए एक बरतन में गरम पानी होने को रखे, और इसमें थोड़ा डीटर्नेट डाले साथ में बेकिंग सोडा और एक नींबू काट कर डाल दे घर में कई बार नींबू खराब होने लगते इसमें आप वैसे नींबू का इस्तेमाल कर सकते है.
इसे अच्छे से उबाल लें फिर इसमें कपड़े डाल कर 4-5 मिनट डूबा रहने दे और फिर कपड़ों को रगड़ कर साफ पानी से धो कर सूखने को रख दीजिए. आप देखेंगे कपड़े से सारी चिकनाई खत्म हो जाएगी और ये एक दम नए जैसे भी दिखने लगते है.
* सबसे बेस्ट मैं आपको बताऊं तो आप एक स्प्रे बॉटल बना कर रखे, बेकिंग सोडा, सिरका और थोड़ा पानी मिलाकर. रोज बनाकर इसे किचन कि सफाई के लिए यूज करें, ये बहुत किफायती भी होगा और कोई झंझट नहीं होती, चमकदार और एक दम साफ किचन के लिए ये जरूरी है.
video- cook with parul