हैलो Friends, मैं स्मृति
आज मैं आपके लिए लेकर आई हूँ बेल की शरबत, Taste के साथ साथ Health के लिए भी ये एक बेहतरीन ड्रिंक है, बेल और इसके Juice के अनमोल फायदे है, गर्मी के दुष्प्रभाव और सेहत की हर समस्या के लिए बेल का प्रयोग रामबाण है, ये ना केवल शरीर में ठंडक पैदा करेगा बल्कि ये आपको लू से भी बचाएगा, ये रामबाण बेल और उसका शरबत गर्मियों में आपको ऐसे स्वास्थ्य लाभ देगा जिसे जानकर आप हैरान रह जायेंगे.
इसके अनमोल फायदे के बारे में और जानेंगे पहले आइये देखते कैसे बनाया जाता है बेल का शरबत।
बेल और उसका शरबत दिल से जुड़ी बीमारियों से बचाव में सहायक होता है, गैस, कब्ज की समस्या में राहत देता है, कोलेस्ट्रॉल level को नियंत्रित रखने और दस्त, डायरिया और पाचन संबंधी समस्या में भी फायदेमंद होता है, साथ ही ये खून साफ करता है, तो देखिये हमारा मजेदार बेल का शरबत बनके तैयार है, इसे बनाना बहुत आसान होता है, और जब आपको इसके इतने Health Benefits मिल रहे हो तो इसे बनाना तो लाजमी है, आप एक बार अपने रेगुलर ड्रिंक से इसे रिप्लेस करके देखे.
आप पुरी गर्मियों में बस बेल का शरबत ही पिएँगे, आप भी इस Natural Drink को जरूर बनाए और सेहतमंद रहे, बेल के शरबत की रेसिपी कैसी लगी हमे Comments में जरूर बताए.
Like Share करना ना भूले हमारे Page “India ka Tadka” पे नए है तो follow कर ले, फिर मिलते है एक नई VIDEO मे तबतक के लिए Bye-Bye Tc.