प्याज के छिलकों को बेकार समझ कर फेंके नहीं, करे इन चीज़ों में उपयोग.

प्याज के छिलकों को बेकार समझ कर फेंके नहीं, करे इन चीज़ों में उपयोग.

निसंदेह हम प्याज के छिलकों को बेकार समझ कर हमेशा फेंक देते है, लेकिन अगर आपसे कोई कहे कि इसका इस्तेमाल आप बहुत सारी समस्याओं को दूर करने में कर सकती है, तो आपको यकीन नहीं होगा.

पर ऐसा बिल्कुल मुमकिन है, प्याज के छिलके से आप हेयर टॉनिक बना और हेयर डाई बना सकते है, जो आपके बालों के कई सारी परेशानियों के लिए रामबाण साबित होगा, साथ ही आप प्याज के छिलकों का उपयोग चाय, सूप, पौधों को खाद या डाई के लिए इस्तेमाल करके खुद के बहुत सारे पैसे बचा सकती है.

जिस तरह लहसुन के छिलके के बहुत फायदे होते है वैसे ही इस बेकार समझे जाने वाले प्‍याज के छिलके में बहुत सारे पोषक तत्व और उपयोग हैं. यह विटामिन ए, सी, ई और कई एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होने के साथ-साथ एक शक्तिशाली एंटी-इंफ्लेमेटरी भी है, तो आइए जानते है इसके अदभुत उपयोग के बारे में.

* टिप 1- हम अकसर प्याज के छिलकों को बेकार समझ कर हमेशा फेंक देते है,लेकिन अगर आपसे कोई कहे कि इसका इस्तेमाल आप बहुत सारी प्रॉब्लम्स को दूर करने में कर सकती है, तो आपको यकीन नहीं होगा.
जी हां ये कैसे और कितना फायदेमंद होंगे आइए जानते है.

आपको 4-5 प्याज के छिलके लेने है, इसे हम एक सॉस पैन में डालेंगे और गैस की फ्लेम पर रख कर इसमें 2 कप पानी डालेंगे.
अब हमे इन प्याज के छिलकों को धीमी आंच पर रख कर पानी में 10 -12 तक मिनट उबालना है,
जो ये पानी होता है प्याज के छिलकों का वो आपके बालों के ग्रोथ को प्रोमोट करता है, ये हेयरफॉल रोकता है और बालों को सफेद होने से भी बचाता है, तो अगर आप भी हेयर प्रॉब्लम्स से परेशान है तो ये सॉल्यूशन जरूर आजमाएं.

प्याज के छिलके को पानी में 10 मिनट उबालने के बाद हम इसे छान लेंगे और इसे ठंडा कर लेंगे ये हमारा होममेड हेयर टोनर तैयार है, इसे लगाने के लिए आप इसे एक स्प्रे बॉटल में भर ले या कॉटन से स्कैल्प पर अच्छी तरह से लगा ले, और लगाने के बाद 1-2 घंटे बाद बाल धो लीजिए अगर आप अपनी बालों की समस्याओं के लिए बहुत कुछ ट्राई कर चुके और आपको रिजल्ट्स नहीं मिल रहे, तो इसे हेयर टोनर को आप 1 महीने इस्तेमाल कर के देखे आपको बहुत फायदा मिलेगा.

*टिप 2 – सूप और ब्रेड का स्वाद बढ़ाए.

सूप में प्याज के छिलके मिलाने से उसके पोषक मूल्य बढ़ जाते है, और इस से अच्छा ब्राउन कलर भी आता है सूप के अंदर
साथ ही प्याज के छिलके घर पर बनी बेक्ड ब्रेड को और भी स्वादिष्ट बना देती है साथ ही ब्रेड के पोषक तत्व भी बढ़ जाते है.

*टिप 3- प्याज के छिलकों की चाय नींद में सहायक

जी हां दोस्तो अगर आपको नींद ना आने की समस्या है, तो प्याज के छिलकों से बनी चाय जरूर ट्राई करे.

उबलते पानी में थोड़े से प्याज के छिलके डाले और ढककर 10 मिनट पका ले, और छान कर चाय का मजा ले.

*टिप 4- पौधों के लिए उर्वरक

प्याज के छिलके घर के बाहर या अंदर उगने वाले पौधों के लिए पोटेशियम युक्त उर्वरक का काम करती है इसे फेकने के बजाए पौधों में जरूर डाले, और पौधों की विकास, मजबूती और उत्पादकता बढ़ाइए.

*टिप 5 -खुजली वाली त्वचा से छुटकारा

प्याज के छिलकों में एंटी-फंगल गुण होते है, जब एथलीट फुट जैसी खुजली वाली त्वचा की समस्याओं का इलाज और राहत देने की बात आती है, तो ये छिलके बहुत प्रभावी होते हैं,इसके अलावा यह कीट के काटने को रोकने में मदद करता है. तुरंत राहत पाने के लिए संक्रमित क्षेत्र पर प्याज के छिलकों को रगड़ें.

*टिप 6 -गले में खराश का इलाज

अगर आपको गले में खराश की समस्या है तो प्याज के छिलकों को मदद से इसका इलाज कर सकती है, इसके एंटी इंफ्लेमेटरी गुण गले में दर्द, खराश और सूजन से राहत दिलाता है.

इसके लिए आपको प्याज के छिलकों से बनी चाय की गरारे करनी होगी.

*टिप 7 -बालों को कलर और बालों की ग्रोथ बढ़ाए.

प्याज के छिलकों को पानी में उबाल कर इस से बालों को धोएं आपके बाल लंबे, काले, घने बनेंगे और डैंड्रफ फ्री भी होंगे, क्यों की प्याज में सल्फर की मात्रा अधिक होती है ये बालों की ग्रोथ में मदद करता है.

साथ ही साथ प्याज के छिलके नेचुरल हेयर डाई है, जो आपके बालों को सुंदर गोल्डन ब्राउन रंग देते है.
इसे बनाने के लिए एक पॉट पानी में प्याज के छिलके डालकर फिर इन्हें लगभग एक घंटे तक उबालना होगा. उसके बाद, इसे रात भर ठंडा होने दें. अगले दिन इसे छानकर बालों में लगाएं, बालों को धोने से पहले 30 मिनट के लिए इसे सूखने दें. अगर आप स्‍ट्रॉग कलर चाहती हैं तो इस प्रोसेस को दोहराएं.

*टिप 8 -पैरों में दर्द और मसल्स ऐंठन से राहत

अगर आप सोने से पहले रोज 1 हफ्ते तक प्याज की चाय पीती है, तो यह पैर की दर्द, मसल्स ऐंठन में राहत दिलाता है.

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply