आज मैं आपसे इंस्टेंट ब्रेकफास्ट मिक्स की रेसिपी शेयर कर रही हूं, इस से आप 3 तरह के नाश्ते मिनटों में बना सकते है.
ये रवा यानी सूजी का प्रीमिक्स है, जैसे मार्केट में MTR का इडली डोसा रवा उपमा प्रीमिक्स मिलता है.
पर मेरी बस इस एक रेसिपी से ही आप 3-4 तरह के हेल्दी टेस्टी नाश्ता बना कर तैयार कर सकते है, और ये बिना कोई प्रिजर्वेटिव के मार्केट से भी बढ़िया बनते है
इस ब्रेकफास्ट मिक्स से मैंने खिला खिला उपमा, फुली फुली इडली और क्रिस्पी वडा बनाना बताया है,आप भी इसे बनाए और महीनों तक स्टोर करे, आइए जानते है इसकी रेसिपी
इसे बनाने के लिए आपको चाहिए
Ingredients – सामग्री
* Sooji/Rava सूजी- 4-5 cups
* Oil तेल -2 tbsp.
* Ghee – 1 TSP.
*Green chilies – 3 seedless chopped
*Rai राई- 1 TSP
* Split Urad Dal उरद दाल- 1 tbsp.
* Gram Dal चना दाल- 1 tbsp
* Curry leaves करी के पत्ते- 15-20 chopped
* Dry Coriander leaves सुखा हरा धनिया- 1 handful
* Cashew nuts काजू-1/4th cup chopped
* Peanuts मूंगफली- 1/4th cup chopped
बनाने की विधि
* एक कढ़ाई में तेल और घी गरम होने को रखे, तेल गरम हो जाए तो इसमें राई, उरद की दाल, चना दाल और हरी मिर्च डाल कर भूनें.
* आधे मिनट बाद इसमें करी पत्ता डाल कर भूनें,फिर इसमें काजू और बादाम डाल कर कुछ देर भून लीजिए, और गैस की फ्लेम को बंद कर दे, अब सूजी डाल कर अच्छे से मिक्स कर लीजिए, ठंडा होने के बाद इसे किसी एयर टाइट डब्बे रख कर स्टोर करें.
* अगर आप इस प्रीमिक्स से इडली बनना चाहे तो 1 कप इस सूजी प्रीमिक्स का मिक्सिंग बॉउल में लीजिए साथ में आधा कप दही डालिए और 1 कप पानी डाल घोल बना लीजिए, 5 मिनट ढक कर रखे ताकि सूजी फुल जाए तो इसमें ईनो डाल कर मिलाए,इसके बाद इडली स्टैंड में डाल इडली को 10 मिनट मीडियम आंच पर स्टीम कर लीजिए, एक दम सॉफ्ट फूली फूली इडली बनेगी.
आज मैं आपको बिल्कुल खिला खिला दानेदार और स्वादिष्ट उपमा की रेसिपी बताऊंगी, कई लोगो को परेशानी होती है की उपमा खिला खिला नही बनता वो गीला हो जाता है, पर इस रेसिपी में ऐसा नहीं होगा.
आप इसे मेरी बताई इस रेसिपी से जरूर बनाए ये बहुत शानदार बनेगी.
उपमा बनाने के लिए हमें चाहिए.
* सूजी Semolina – 150 ग्राम 1 कप
* घी Ghee – 2 बड़े चम्मच
* मूंगफली के दाने Peanuts – 50 ग्रा
* राई के दाने – 1 छोटा चम्मच
* उरद दाल -2 छोटे चम्मच
* हरी मिर्च – 2-3 बारीक कटी हुई
* अदरक Ginger – 1 इंच
* काजू – Cashew – 10-20
* प्याज onion – 1 बड़े साइज की कटी हुई
* हींग – 1 चुटकी
* बीन्स Beans – 5-6 कटी हुई
* गाजर Carrot – 1/4 कप कद्दूकस की हुई
* करी पत्ता – 8-10
* हरा धनिया Green Coriander Leaves – थोड़ी सी बारीक कटी हुई
* नमक salt – स्वादानुसार
*स्टेप 1 सबसे पहले मूंगफली को भून कर एक प्लेट पर निकाल लीजिए आप चाहे तो इसके छिलके उतार कर उपमा में डाले.
मूंगफली भून जाने के बाद पैन में एक चम्मच घी डाले और सूजी को डाल कर धीमी आंच पर भूनें, ध्यान रखे सूजी हमेशा धीमी आंच ही भुने और इसे चलाते रहे जब तक ये हल्की सुनहरी नहीं हो जाती
* स्टेप 2 अब 3-4 मिनट सूजी भून कर एक प्लेट पर निकाल लीजिए
कढाई में 2 चम्मच घी डालकर गरम कर लें, इसमें राई डालें और इसके तड़कने पर उरद की दाल डाल लें.
री मिर्च, अदरक कूटी हुई, करी पत्ता, हींग डाल कर भूनें और इसमें कटे हुए प्याज, डाल कर एक मिनट भून लीजिए.
आप चाहे तो अपने हिसाब से इसमें सब्जियां डाल सकते है और ड्राई फ्रूट्स भी प्याज भून जाने पर इसमें मटर और गाजर डाल कर 1 -2 मिनट भून लीजिए
* स्टेप 4 आप सब्जियों को कभी भी पूरा न पकाए उपमा में हल्का सब्जियों का क्रंच अच्छा लगता है, अब हम सब्जियां भून जाने पर इसमें पानी डालेंगे, तो हमनें 1 कप सूजी ली थी तो इसमें 3 कप पानी डालेंगे ये अनुपात आपको ध्यान रखना है जब आप उपमा बनायेंगे जिस कप से सूजी ले उस कप से ही पानी लीजिए. इस से उपमा बिलकुल गीला नहीं होगा हर दाना सूजी का सॉफ्ट और खिला खिला होगा.
इसको बनाते समय पानी की जगह छाछ या दही का इस्तेमाल भी कर सकते है बहुत अच्छा टेस्ट आयेगा
* स्टेप 5 अब पानी डाल कर हम 3-4 मिनट धीमी आंच पर चलाते हुए पका लेंगे, आप इसमें नमक डाल दे और अच्छे से मिक्स करे जब तक ये सुख जाए यानी हलवे की तरह लगने लगे गैस की फ्लेम बंद कर ले और ऊपर से 1-2 घी, हरा धनिया,मूंगफली,काजू डाल कर अच्छे से मिक्स कर ले डाल कर गरमा गर्म और स्वादिष्ट रवा उपमा खाए और सबको खिलाए.