हैलो फ्रेंड्स मैं स्मृति,
आज मैं आपसे हलवाई स्टाइल खटी मीठी इमली की चटनी की रेसिपी Share कर रही हूँ.
इमली की चटनी जबतक समोसे ,दही बड़े या किसी भी तरह के आलू चाट, पापरी चाट और पानी पूरी पे ना पड़े तबतक मजा नहीं आता.
खाने मे ये बहुत चटपटी और लाजवाब है इसे आप पूरी पराठे रोटी के साथ भी खाये बहुत ही टेस्टी लगेगी और आज जो मैं टिप्स के साथ इसे बनाना बात रही हूँ उससे आप इसे 2-3 month बना कर स्टोर कर सकते है इसे बनाना भी बहुत आसान है आप जरूर ट्री करे इस रेसिपी को तो आइये देखते है कैसे बनाया जाता है खटी मीठी इमली की चटनी.
Ingredients:- सामग्री
इमली Tamarind- 500 gm.
Jaggery powder गुड- 400 gm.
Chat Masala – 1 tsp.
Black salt- 1 tsp.
Red Chili powder- 1 tsp.
Salt- 1 tsp.
Garam Masala powder- 1 tsp.
Dry Ginger powder- 1 tsp.
मजग Muskmelon seeds- 1 tbsp.
एक बार इस तरीके से इमली की चटनी जरूर बना कर देखिये बहुत ही मजेदार स्वाद होता है. इमली की चटनी की रेसिपी कैसी लगी Comments में जरूर बताये.