लड्डू भारत में खूब पसंद किया जाता है, त्योहार हो या कोई खास मौका हो उस समय पर ये स्वादिष्ट लड्डू बनाएं जाते है।
सूजी के ये दाने दार और स्वादिष्ट लडू आपने एकबार बना लिए आप बारबार बनाएंगे ये इतना easy है बनाना और कोई ज्यादा चीज़े भी नहीं चाहिए।आप घर में रखी चीजो से ये टेस्टी लडू बना सकते है,
और ये लडू हेल्थी भी है बच्चों बड़ो सबको पसंद आएंगे।आप चाहे तो आप भी आराम से घर पर इन लड्डूओं को बना सकते हैं। इन लड्डूओं को आप 30 मिनट में तैयार कर सकते हैं।
परफेक्ट दानेदार सूजी के लड्डू कैसे बनाये- हलवाई जैसे चूरमा के लड्डू बनाने की विधि
INGREDIENTS:-
* Semolina (सूजी/रवा) – 2 bowl
* Lukewarm milk (गुनगुना दूध) – 1 +1/4 cup
* Ghee (घी) – 1/4 cup
* Sugar powder/Tagar (शक्कर बूरा/तगार) – 1 bowl
* Desiccated coconut (नारियल बुरादा)
* Cardamom powder (इलायची पाउडर) – 1 tsp
* Cashew nuts (काजू)
* Almonds (बादाम)
* Raisins (किशमिश)
* Pistachio (पिस्ता)
नीचे वीडियो में बनाने की विधि बताई हुई है