Skip to content

INDIA KA TADKA

व्यंजन बनाना सीखें – हिंदी में'

Menu
  • Lifestyle
  • Recipes
    • Breakfast
    • Lunch
    • Dinner
    • Drinks
    • Desserts
    • Side Dishes
    • Snacks
  • Contact
Menu

घर पर चावल से मुरमुरा बनाने का सबसे आसान तरीका

Posted on 1 year ago

आज मैं आपसे घर पर मुरमुरा ( Puffed Rice) बनाना बताऊंगी, भारत के स्वादिष्ट नाश्ते भेल पूरी में मुरमुरा मुख्य सामग्री है, मुरमुरा से कई तरह से स्नैक्स बनाए जाते है, कई लोग मुरमुरे की गुड और मेवे वाली चिक्की भी बनाया करते है. यह भारत की पारंपरिक मिठाई है जिसे मकर संक्रांति के दौरान बनाया जाता है. कई जगह मुरमुरे को दूध और शक्कर के साथ मिला कर भी खाया जाता है.

तो जब आप मुरमुरे से इतनी सारी रेसिपी बना सकते हैं तो क्यों न घर पर ही आसानी से मुरमुरा तैयार करे. आपने एक बार घर पर इसे बना लिया तो दुबारा बाजार से कभी नही मंगवाएंगे.

आप मुरमुरे के चावल बाजार से खरीद कर घर पर ही मुरमुरे बनाए ये चावल बाजार में आसानी से मिल जाते है, इसे उसना चावल कहते है.

मुरमुरे बनाने के लिए आपको चाहिए.

* उसना चावल Rice -1 कप

* पानी water – 1 चम्मच

* छलनी- मुरमुरे छानने के लिए

* नमक Salt – 2 कप मुरमुरे फोड़ने के लिए

* हल्दी Turmeric powder – 1 चुटकी ऑप्शनल

मुरमुरे बनाने की विधि

हम कुछ स्टेप्स में आपको मुरमुरे बनाने की विधि बता रहे है, तो इसे ध्यान में रख कर और फॉलो कर ही मुरमुरे की रेसिपी बनाए ये बिलकुल बाजार जैसे बनेंगे

स्टेप – 1 सबसे पहले एक कटोरी में चावल ले और इसमें 1 चम्मच पानी और 1/4 चम्मच नमक डाल कर अच्छे से मिक्स कर ले नमक उतना ही मिलना है, जिस से नमक चावलों पर चिपक जाए और मुरमुरे नमकीन तैयार हो.

स्टेप -2 आप चाहे तो 1 चुटकी हल्दी मिला कर मुरमुरे को हल्का पीला रंग दे सकते है.
चावल को हम 5 मिनट के लिए ढक कर रख देंगे ताकि ये थोड़े सुख जाए और नमक भी अच्छे से कोट हो जाए चावलों पर

स्टेप – 3 तय समय बाद हम गैस की फ्लेम पर एक पैन गरम होने रखेंगे, जब ये तेज गरम हो जाए तो चावल को पैन में डाल कर हल्का सुनहरा होने तक भूनें, बस 2-3 ही भुने ध्यान रखे चावल टूटे न, चावलों को भून कर एक प्लेट के ऊपर निकाल लीजिए.

स्टेप- 4 अब एक कढ़ाई में 2 कटोरी नमक डाले और तेज गरम करे.
जब नमक अच्छा कड़क गरम हो जाए तो चावलों को नमक में डाल कर लगातार चलाते हुए भूनें

धीमी आंच पर इसे चलाते हुए 5 मिनट बाद आप देखेंगे ये फूटने लगेंगे और 10 मिनट में पूरी तरह फूट कर मुरमुरे बन कर तैयार हो जाएंगे अब छलनी से मुरमुरे को छान लीजिए और नमक से निकाल ले, अब तैयार मुरमुरे से अपनी मन पसंद रेसिपी बनाए और सबको खिलाए.
घर में बनी चीजों की बात ही अलग होती है.

video-Recipe Center

video – nirmala nehra

एकबार बनाये और महिनों भर खाये हर मौसम में इस हल्के फुल्के स्नैक्स का मजा उठाये-Crispy Murmura Namkeen Recipe

Post Views: 9,821

Leave a Reply Cancel reply

You must be logged in to post a comment.

September 2023
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
« Mar    
©2023 INDIA KA TADKA | Design: Newspaperly WordPress Theme