इस टिप्स को फॉलो करके साफ करे किचन के नॉन-स्टिक बर्तन, चमक उठेंगे सारे बर्तन.
नॉन स्टिक बर्तन का रख रखाव करना बहुत जरूरी होता है, ताकि इसकी कोटिंग खराब ना हो और ये लंबे समय तक चले. अब आप नॉन स्टिक बर्तन बस 2 मिनट में इन्हे वापस से चमका सकते है,
नॉन स्टिक तवे से पहले लोहे की कढ़ाई या तवा आता था, जिसे साफ करने में आसानी होती थी, लोहे या स्टील के बर्तन हम जैसे चाहे रगड़ कर साफ कर सकते है, फिर आप चाहे ईट से रगड़े या कैसे भी मांजे वो साफ हो है जाती है, पर आज कल जब हम नॉन स्टिक बर्तन Use करने लगे है, तो हमे बहुत सावधानी से इसकी सफाई करनी होती है,
तो चलिए जानते है नॉन स्टिक बर्तन साफ करने का सही तरीका जिस से एकदम साफ भी हो जाए और ज्यादा मेहनत ना करनी पड़े.
आप भी ये टिप्स जरूर आजमाए.
* सबसे पहले नॉन स्टिक तवा या कढ़ाई को गैस ऑन करके रखे, इसमें अब आधा कप पानी और आधा कप है सिरका ( Vinegar) डाले.
* अब आप इसमें थोड़ा सा डिटर्जेन्ट पाउडर डाल दे, और पानी में उबाल आने दे.
* जब पानी उबलने लगे तो एक लकड़ी का चम्मच लेकर पानी में डाल कर चारो ओर चलाए, जहां भी चिकनाई जमी होगी सब छूट कर निकाल जाएगी.
*अब गैस बंद करके पानी निकाल दे, और 2 बूंद लिक्विड जेल डाल कर सॉफ्ट स्क्रबर से साफ कर ले.
आप देखेंगे सारी गंदगी चिकनाई साफ हो जाएगी.
और अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो में दिए टिप्स देख सकते है.
Post Comment
You must be logged in to post a comment.