क्या आप तरबूज खरीदने बाजार जा रहे हैं तो उससे पहले ये जानकारी जरूर पढ़े, अगर ये जानकारी आप पढ़ लेंगे तो आज के बाद आप कभी भी गलत तरबूज खरीदकर घर नहीं लाएंगे.
आज मैं आपको तरबूज खरीदने के ऐसे टिप्स बताउंगी जिससे आप खरीद पाएंगे एकदम लाल मीठा और दानेदार तरबूज
और साथ ही आपको में बताऊंगी रसीला मीठा खरबूजा और पपीता खरीदने की भी टिप्स .
और हां दोस्तो क्या आपको क्रॉकरी शो पीसेस और बर्तनों पर चिपके स्टिकर्स निकालने में परेशानी आती तो ये जानकारी आपके लिए है.
इसके साथ ही मैं आपको बताऊंगी बादाम छीलने की ऐसी आसान ट्रिक जिस से आज के बाद बादाम छीलना आपको लगेगा बच्चों के खेल की तरह.
अब हम शुरू कर देते हैं आज की ये हमारे स्पेशल टिप्स
इसमें सबसे पहले तो हम देखेंगे स्वाद में एकदम बढ़िया मीठा और लाल तरबूज खरीदने के सभी टिप्स, जब भी आप तरबूज खरीदने जाएं ना तो सबसे पहले तो उसे उठाइए.
*आप हमेशा ओवल शेप वाला तरबूज लें,
* दूसरी पहचान ये डार्क ग्रीन कलर का होना चाहिए
* तीसरी चीज जो हमें देखनी है इसकी ऊपरी सतह डल होना चाहिए, हमें शाइनिंग वाला तरबूज नहीं खरीदना होता, चमकदार और चिकनी सतह वाले तरबूज अच्छे नहीं निकलते,
* इसकी चौथी पहचान यह है कि इसका पीला पार्ट जितना बड़ा होता है, उतना ही तरबूज अच्छा निकलता है।
* पांचवी पहचान है की तरबूज तरबूज को उंगलियों से बजा कर देखे,
तरबूज जितना पका होगा उतना hollow sound करेगा.
hollow sound यानी खोखली सी आवाज, ठोस आवाज वाला तरबूज अच्छा नहीं निकलता.
*अब 6th और सबसे जरूरी पहचान, ये तरबूज एकदम वजनदार होना चाहिए, मतलब कि जो अंदाजा हम लगा रहे है, उस से इसका वजन ज्यादा होना चाहिए,
वजनदार तरबूज मतलब की रसीला तरबूज जिस भी तरबूज में वॉटर कंटेंट ज्यादा होता है वही वजन में ज्यादा होता है और इसका मतलब वो एकदम मीठा और रसीला निकलता है, अब मैं आपको सातवा और एकदम लास्ट स्टेप बता देती हूं.
* तरबूज खरीदते समय देखिए कि इसकी जो पूंछ है वो ड्राय और ब्राउन सी होनी चाहिए, अगर ये लाइट ग्रीन कलर की है मतलब तरबूज कच्चा निकलेगा.
तो दोस्तो आज जो मैंने ये 7 टिप्स आपको तरबूज खरीदने के लिए हैं बताए है, अगर आप उनको ध्यान में रखते हुए तरबूज खरीदेंगे तो 100 % आपका तरबूज अच्छा ही निकलेगा.
तो जब भी आप तरबूज खरीदने बाजार जाएं तो इन टिप्स का ध्यान रखें और लाइए लाल दानेदार और एकदम मीठा तरबूज।
तो अब मैं आपको खरबूजा और पपीता खरीदने के परफेक्ट टिप्स बता देती हूं जिससे आप खरीद पाएंगे मीठा रसीला खरबूजा और पपीता.
जब भी आप खरीदने जाएं पपीता, तो उसके ऊपरी सतह डल देखकर ही खरीदें और इस तरह से बजाकर देखें,
इसमें से भी खोखली आवाज आनी चाहिए,
और इसकी टेल वाला पार्ट एकदम ब्राउन और सूखा सा होना चाहिए, और जब आप पपीता उठा कर हिलाएंगे तो इसमें से बीज की आवाज आएगी, मतलब बीज वाला पपीता अच्छा पका हुआ और मीठा होता है,
और खास करके एकदम वजनदार पपीता खरीदें, यानी कि जितना अंदाजा आप लगा रहे है, उससे ज्यादा वजन का होना चाहिए, ठीक इसी तरह से खरबूज भी वजनदार ले, मीठे और रसीले निकलते है,
इन आसान सी ट्रिक्स को ध्यान में रखते हुए हम मीठे और रसीले फल खरीद सकते हैं, चलिए तो अब जान लेते हैं हमारी अगली टिप्स.
दोस्तो गर्मी के दिनों में भीगी बादाम खाने के भीगे हुए बादाम से बनी ठंडाई या बादाम शेक को पीना स्वास्थ के लिए बहुत फायदेमंद है परंतु प्रॉब्लम तो ये आती है की इतने बादाम के छिलके छिले कैसे.
क्यों की इसमें टाइम भी लगता है और मेहनत भी,
तो आज आपको बादाम छीलने का बेहतरीन और एकदम आसान सा ट्रिक बता देती हूं.
बादाम को 7-8 घंटे के लिए भिगो कर रख देंगे, और छीलने से ठीक पहले भीगे बादाम में गरम पानी डाल कर 5 मिनिट के लिए रख दे,
5 मिनट बाद आप बादाम को उंगलियों से हल्का सा मसले और आप देखेंगे बादाम के छिलके आसानी से बाहर आ जायेंगे.
गरम पानी में भिगोएं जाने से इसके छिलके बहुत आसानी से बाहर आ जाते है, अब आपको बादाम छिलना बच्चों का काम लगेगा.
* अब आप को अगली टिप्स में मैं बताऊंगी नए बर्तन क्रॉकरी, और कांच के बर्तन के ऊपर से स्टिकर कैसे निकाले, इसके लिए आपको हेयर ड्रायर लेना है और जहा से आप स्टीकर हटाना चाहते है, वहा आप ड्रायर कुछ सेकंड के लिए चलाए, 15-20 सेकेंड में स्टिकर गरम हो कर आसानी से निकल जाता है.
अगर आप स्टील के बर्तन से स्टीकर निकालना चाहते हैं, तो बरतन को गरम करे जिधर स्टिकर चिपकी है कुछ सेकंड में ही ये गरम हो कर बर्तन से निकल जाती है, इसे उंगलियों से खींच कर आप निकाले ये पूरी तरह आ जायेगी.
तो आप इन टिप्स को आजमा कर बर्तनों पर से स्टीकर जरूर निकालें.
अधिक जानकारी के लिए आप ये सारे टिप्स नीचे दिए वीडियो में देख सकते है.
थैंक्स.