तीखी खट्टी हरी चटनी जो सैंडविच का स्वाद 100 गुना बढ़ा दे। Green Chutney Recipe, 3 महीने तक स्टोर करे
हैलो दोस्तो मैं स्मृति,
हरी चटनी किसी भी चीज के साथ खाने से खाने का स्वाद बढ़ जाता है, चाहे आप सैंडविच के साथ खाए या रोटी, पूरी, पराठे के साथ
हरी चटनी सबसे ज्यादा सैंडविच मे लगाई जाती है, जिस से इसका स्वाद बढ़ जाता है, और यह चटनी दूसरी हरी चटनी से ज्यादा टेस्टी बनती है, आइए देखते है कैसे बनाया जाता है ये लाजवाब चटनी
खाने मे ये बहुत चटपटी और तीखी खटी एकदम लाजवाब है इसे आप पूरी पराठे रोटी के साथ भी खाये बहुत ही टेस्टी लगेगी और आज जो मैं टिप्स के साथ इसे बनाना बात रही हूँ उससे आप इसे 3-4 month बना कर स्टोर कर भी सकते है,
साथ ही चटनी का जो natural हरा रंग है वो कैसे बरकरार रखे वो भी आपसे share करूँगी।
इसे बनाना भी बहुत आसान है आप जरूर try इस रेसिपी को बहुत पसंद आयेगा आप सब को
तो आइये देखते है कैसे बनाया जाता है sandwich वाली हरी चटनी
watch the full video here:-
Post Comment
You must be logged in to post a comment.