आमतौर पर हम नींबू के रस को उपयोग कर उसके छिलके फेंक देते है, आपमें से बहुत कम लोग ये जानते होंगे, की नींबू के छिलके भी बहुत कारगर होते है, और इनमे भी विटामिन सी की मात्रा भरपूर होती है,
नींबू के रस में कई पोषक तत्व होते है, जो सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है, साथ ही नींबू के छिलके भी बहुत उपयोगी है जिनका उपयोग आप अपनी ब्यूटी रूटीन या फिर अन्य चीजों में कर सकते है, बेस्ट क्लींनर होने के साथ साथ नींबू के छिलके बदबू दूर करने और डिटॉक्स वाटर बनाने में काम आते है.
तो आगे से आप नींबू के छिलके फेंके ना मेरी बताई हुई ये 10 हैकस आपके बहुत काम आएगी, आप में से कई लोग नींबू के छिलके को स्टोर करके रख सकते है, ताकि जरूरत आने पर उपयोग कर सके.
1. दाग़ धब्बे हटाए – कॉफी या चाय मग में अगर दाग लग गए हो तो नींबू के छिलके का उपयोग कर आप दाग छुड़ा सकते है, इसके लिए नींबू के छिलके के एक भाग को दाग वाले मग में डाले और साथ में गरम पानी डालकर 1 घंटे के लिए छोड़ दे और फिर साफ पानी से धोकर कपड़े से पोंछ लें आपके काफी या चाय के मग बिलकुल चमकने लगेंगे.
2. माइक्रोवेव क्लीनर – क्लीन करने के लिए माइक्रोवेव के अंदर माइक्रोवेव सेफ बाउल रखे इसमें पानी और नींबू के छिलके के 4-5 टुकडें डाल कर 5 मिनट तक उबालें उबाल आने से भाप उठेगी और फिर 5 मिनट बाद बाउल को बाहर निकाल कर माइक्रोवेव को साफ कपड़े से पोंछ कर साफ़ कर लीजिए इस से एक साफ भी हो जाएंगे और बदबू भी नहीं आएगी.
3. स्टील पॉलिश – तांबा, पीतल और स्टील के बर्तन हम सब किचन में इस्तेमाल करते है, और इनके रख रखाव का भी हमे ध्यान देना होता है, आप नींबू के छिलके का इस्तेमाल इसे चमकाने के लिए कर सकते है, इसके लिए आप नमक में नीबू के छिलके को मिला कर बर्तनों के ऊपर रब कर ले और फिर 5 मिनट के लिए छोड़ दे 5 मिनट बाद इसे गुनगुने पानी से धो लीजिए.
4. लेमन पील पाउडर – नींबू के छिलके के पाउडर का इस्तेमाल कई तरीकों से किया जा सकता है, नींबू के छिलके को धोकर सुखा लीजिए और इसे सूखा ले, सूखने के बाद इसे पीस कर पाउडर फॉर्म में तैयार कर ले, और एयर टाइट जार में भर कर स्टोर करे, और जरूरत पड़ने पर इसका उपयोग करे.
5. कटिंग बोर्ड की सफाई – रोज रोज सब्जियां फल काटने से हमारे किचन के चॉपिंग कटिंग बोर्ड गंदे होते जाते है और हम बस पानी से धो कर रख देते है, पर आप इस बार से चॉपिंग कटिंग बोर्ड साफ करते वक्त नींबू के छिलके का उपयोग करे, कुछ देर रब करके छोड़ दे, और फिर धो लीजिए, नींबू में एंटीबैक्टेरियल गुण होते है, जो सफाई के लिए बहुत कारगर है.
6. चिटियों को भगाएं – किचन मे आने वाली चिटियों से अगर आप परेशान हो गए है, तो नींबू के छिलकों को दरवाजे या खिड़की पर रख दे जहां चिटिया आती जाती है, नींबू के छिलके का उपयोग कर आप किचन की चिटियों को दूर भगा सकते है.
9. बदबू दूर करने में – घरों में इस्तेमाल होने वाले कचरो के डब्बो या फ्रिज की बदबू को दूर करने के लिए आप नींबू के छिलके का उपयोग करे आपके बहुत काम आएगी.
10. नींबू के छिलके को लेकर इस छिलके से आप डिटॉक्स वॉटर भी बना सकते है,इन्हें पानी में उबाल कर पीने से वजन कम होता है.
Goblet of honey
Try putting Surf Detergent on the Lemon & see the Amazing reaction