अकसर चाय बनाने के बाद हम उबले हुए चाय पत्ती को फेंक देते है, पर आज की ये जानकारी के बाद आप उबली हुई चाय पत्ती कभी नही फेकेंगे, इसके इतने सारे फायदे और उपयोग है की आप सोचेंगे पहले क्यों नहीं पता था हमें ये,
लोग चाय पत्ती को कूड़े में डाल देते हैं, हालांकि क्या आप जानते हैं कि चाय बनाने के बाद बची हुई चायपत्ती को दोबारा इस्तेमाल किया जा सकता है, ये न केवल आपकी सेहत के लिए फायदेमंद है बल्कि आपके घर के काम में भी इस्तेमाल में लाई जा सकती है,
दिवाली आने वाली है आप बची हुई चाय पत्ती को साफ सफाई में भी इस्तेमाल कर सकते है, इसके कमाल के रिजल्ट्स होते है.
आइए जानते हैं कि बची हुई चायपत्ती का दोबारा इस्तेमाल कैसे करते है.
* बची हुई चाय की पत्ती को दुबारा पानी में डालकर उबाल लें. इसके बाद इस पानी से घी और तेल के बर्तन साफ करें. ऐसा करने से बर्तन से घी की महक नहीं आती है.
* बची हुई चाय पत्ती को छान लीजिए 2 से 3 बार पानी से धो कर इसके बाद इसे दुबारा से 1 कप पानी के साथ मिला कर उबाल लीजिए, जब ये ठंडा हो जाए तो इसमें एक चम्मच सोडा मिला लीजिए और एक स्प्रे बॉटल में भर कर किचन के कैबिनेट, टाइल्स और दरवाजे, खिड़कियां साफ करें ये बिलकुल अच्छे से साफ हो कर चमकने लगते है.
* बची हुई चाय पत्ती को आप फर्टिलाइजर के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते है, इसे पौधे में जरूर डाले ये खाद का काम करता है, बस ध्यान रखे इसे छान कर पानी से धो कर ही पौधे में डाले.
* बची चायपत्तियों को आप धोकर अच्छी तरह सुखाकर एयरटाइट कंटेनर में स्टोर करें और जब कभी काबुली छोले या राजमा आदि बनाना हो तो इसमें से एक चम्मच चायपत्ती को एक मलमल के कपड़ें में बांध कर उनके साथ उबालें,छोले आदि का स्वाद दो गुना बढ़ जाएगा.
* बची हुई चाय पत्ती से आप अपने चांदी के आभूषण भी चमका सकते है, इसे चाय पत्ती वाले पानी से साफ करे बहुत आसानी से साफ हो जाता है.
* अगर आपके डाइनिंग टेबल पर या फर्श पर मक्खियां आ रही हैं तो आप एक बर्तन में इन पत्तियों को उबाल लें और उस पानी से मक्खियों वाली जगह पर पोछा मार दें. ऐसा करने से दुबारा उन जगहों पर मक्खियां नहीं आएंगी.
* बची हुई चाय पत्ती के पानी से बाल धोने से बालों में अच्छी चमक आती है और ये नेचुरल कंडीशनर का काम करता है, अगर आपके बाल ड्राई और फ्रिजी है तो चाय पत्ती को पानी से धो कर अच्छी तरह से उबाल लीजिए और एक बॉटल में भर कर रख ले और शैंपू के बाद इस से बाल धो ले, आपके बाल मुलायम और एकदम चमकदार हो जायेंगे
video- Maa yeh kaise karun?