क्रिस्पी अमृतसरी Stuffed कुलचा बनाने का आसान तरीका Crispy Amritsari Stuffed Kulcha
हैलो दोस्तो
आज मैं आपसे क्रिस्पी अमृतसरी कुलचा की रेसिपी शेयर कर रही हूं।
ये आलू stuffed कुलचा बहुत स्वादिष्ट होता है और आप बिल्कुल रेस्टुरेंट स्टाइल कुलचा घर पर बना सकते है।
ये बहुत easy है और घर के basic सामान से बनके तैयार हो जाएगा।
आप इसे छोले, कड़ी या आचार के साथ सर्व करें बहुत टेस्टी लगेगी
ये क्रिस्पी कुलचा बनाने कि पूरी विधि नीचे वीडियो में बताई गई है।