सर्दियों में सबसे हेल्दी माने जाते है ये लड्डू – Winter Special Ladoo Recipe

सर्दियों में सबसे हेल्दी माने जाते है ये लड्डू – Winter Special Ladoo Recipe

अलसी के लडडू सर्दियों में खाना बहुत फायदेमंद होती है, अलसी के लडडू बनाने के लिए इसमें आटा, घी, गोंद, सूखे मेवे, गुड़ मिला सकते है. और ये बहुत पौष्टिक है हर किसी के लिए.आप सभी को अलसी के अनगिनत फायदे पता होंगे, अलसी ऐसे स्वाद में कड़वी लगती है, पर आप इसे कई तरह से खा सकते है और इसके भर पुर फायदे उठा सकते है, सबसे अच्छा तरीका है इसका लड्डू बनाकर खाना तो आप भी जरूर बनाए और सबको खिलाए.

अलसी के लडडू बनाने के लिए जरूरी सामग्री

* अलसी Flax Seeds – 200 ग्राम.

* आटा Wheat flour – 400 ग्राम.

* देसी घी Ghee- 250 ग्राम.

* मेवे ( काजू, बादाम) Dry fruits- 1/2 कप.

* गोंद – 1/2 कप.

* पोस्ता दाना या खस खस – 50 ग्राम.

* गुड़ Jaggery – 300 ग्राम या स्वादानुसार.

अलसी के लडडू बनाने कि विधि –

स्टेप – 1 सबसे पहले अलसी को कढ़ाई में गर्म करके भून कर प्लेट में निकाल ले ताकि इसकी नमी खत्म हो जाए ठंडा होने के बाद इसे मिक्सर जार में डाल कर बारीक पीस ले.

स्टेप -2 अलसी के बाद आटा कढ़ाई में डाल कर भून लीजिए, धीमी आंच पर जब आटे से खुशबू आने लगे तो आंच बंद करके प्लेट पर निकल ले.

स्टेप -3 इसी कढ़ाई में घी डालकर गर्म करे, और फिर गोंद तल कर निकाल लें, गोंद को कूटकर दरदरा पाउडर तैयार कर ले.

स्टेप -4 अब आंच बंद कर दे, और घी में अलसी पाउडर डाल कर मिक्स कर ले. ( अलसी भून कर पीसने और पीसने के बाद घी में गर्म करने से अलसी की कड़वाहट खत्म हो जाती है )

स्टेप – 5 अलसी पाउडर घी में डाल कर अच्छे से मिलाने के बाद इसमें आटा, गुड़, सूखे मेवे, खस खस डाल कर अच्छे से मिला लेंगे.

लडडू का मिश्रण तैयार है, अब इस से गोल गोल लडडू बना कर तैयार कर लेंगे.

अलसी के लडडू के लिए कुछ नोट –

* अलसी के लडडू में आटे की जगह मेथी पाउडर और सौठ पाउडर भी डाल सकते है, इस से ये और पौष्टिक हो जाएंगे.

* गुड़ मिलाए जब ध्यान रखे घी गरम हो नहीं तो गुड़ पिघलेगा नहीं और और लडडू ठीक से नहीं बंधेगे.

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply